Punjab Cabinet की बैठक आज, इन बड़ें फैसलों पर लग सकती हैं मुहर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 09:28 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कैबिनेट की बैठक आज सुबह 10 बजे होने जा रही है। इस दौरान पंजाब विधानसभा का सत्र बुलाने सहित कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है। आज की बैठक में करीब 27 एजेंडे लाए जाने हैं। 

बैठक में उम्रकैद की सजा काट रहे 10 कैदियों की जल्द रिहाई को मंजूरी मिल सकती है। सीएम भगवंत के नेतृत्व में बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी। यह बैठक करीब 5 महीने बाद होने जा रही है। इससे पहले लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले 9 मार्च को बैठक हुई थी।

बैठक में पंजाब पंचायती राज नियम, 1994 में संशोधन का प्रस्ताव रखा जाएगा, ताकि कोई भी उम्मीदवार पार्टी चिन्ह पर पंचायत चुनाव नहीं लड़ सके।  सरकार पंच-सरपंच की तर्ज पर ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुनाव कराने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा खेल विभाग में सेवा नियमों में संशोधन, गैर-वन सरकारी सार्वजनिक भूमि के लिए पौधे रखने की नीति, पंजाब शैक्षिक शिक्षण कैडर समूह के संबंध में प्रस्ताव, विकलांग बच्चों की देखभाल के लिए नीति, पंजाब में संशोधन सहित कई महत्वपूर्ण एजेंडे शामिल हैं। कृषि उपज मंडी अधिनियम पर चर्चा के बाद निर्णय लिए जा सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News