मंत्रियों ने सिद्धू पर साधा निशान कहा,पार्टी की छवि को पहुंच रहा है नुक्सान

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 08:30 AM (IST)

चंडीगढ़ःपंजाब कैबिनेट की बैठक में निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू सहयोगी मंत्रियों के निशाने पर रहे। बेशक वह उपस्थित नहीं थे लेकिन पुलवामा हमले के बाद उनकी बयानबाजी को लेकर कई मंत्रियों ने बैठक दौरान तीखी प्रतिक्रिया दी। 

उनका कहना था कि पुलवामा हमले से पूरा देश स्तब्ध है और देश में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध की लहर है। ऐसी सूरत में कांग्रेस का कोई नेता पाकिस्तान के प्रति नरमी वाले बयान देता है तो पार्टी की छवि पर विपरीत असर पड़ सकता है। मंत्रियों का कहना था कि सिद्धू को सरकारी कार्यक्रमों से दूरी बनाने के लिए भी कहा जाना चाहिए। हालांकि मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने स्पष्ट तौर पर ऐसा करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि सिद्धू वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें भली-भांति पता है कि क्या कहना चाहिए। हालांकि कुछ मंत्रियों ने इसके बाद तर्क दोहराया कि सिद्धू की बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुक्सान पहुंच रहा है।  

swetha