पंजाब कैबिनेटः अपने हिसाब से ऑफिस की सजावट करना चाहते हैं मंत्री

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 12:47 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार की आर्थिक हालत खराब होने के बावजूद कैबिनेट में नए बने मंत्री अपने हिसाब से ऑफिस की सजावट करना चाहते हैं। लोक निर्माण मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने सचिवालय की पांचवीं मंजिल पर अलॉट किए गए 30 नंबर कमरे व स्टाफ के लिए अलॉट 31 नंबर कमरे की रेनोवेशन शुरू करवा दी है। सिंगला ने अपने निजी स्टाफ वाला कमरा अपने रेस्ट रूम के तौर पर इस्तेमाल के निर्देश दिए हैं। स्टाफ के लिए कमरा बदलने को कहा है। हालांकि वीरवार को उनका निजी स्टाफ मंत्री वाले कमरे में ही बैठा रहा। कई और मंत्री भी अपने दफ्तर व फर्नीचर से खुश नहीं हैं। वहीं मंत्रियों को मनपसंद विभाग ने मिलने के चलते सीएम अमरेंद्र सिंह ने वरिष्ठता के आधार पर बंगला अलाट करने के निर्देश जारी किए हैं।

गौरतलब है कि सरकार बनने के बाद पहली बार कैबिनेट मंत्री बने चरनजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिद्धू और रजिया सुल्ताना ने भी कमरों की रेनोवेशन करवाई थी और महंगे फर्नीचर से सजावट की थी।  

Sonia Goswami