पंजाब में इस दिन तक मिल सकती है गर्मी से राहत, वेस्टर्न डिस्ट्बेंस के कारण बारिश की उम्मीद

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 01:08 PM (IST)

पंजाब: पंजाब में हर दिन तापमान बढ़ने साथ तपिश में भी विस्तार हो रहा है। मौसम विभाग ने भी पहली बार हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने ये भी चेतावनी दी है कि अगले 2-3 दिन तक पारा 47 डिग्री तक भी पहुंच सकता है। परन्तु इसी बीच राहत की खबर आई है कि पहले मई अंत और जून के शुरू में "वेस्टर्न डिस्ट्बेंस के कारण बारिश की उम्मीद है। जिस कारण 29 -30 -31 मई को पूरे पंजाब में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की आशा है। इस से गर्मी के बढ़ रहे प्रकोप से राहत मिलने की संभावना है।
 

Edited By

Tania pathak