पंजाब में बढ़ रही ये खतरनाक बीमारी, 1 और की मौ+त
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 02:07 PM (IST)
पंजाब डेस्कः जिला मालेरकोटला के गांव कुप्प कलां में 20 वर्षीय युवक की ब्रेन कैंसर से मौत हो गई। केवल सिंह औलख कुप्प कलां ने बताया कि उनका होनहार बेटा मनिंदरजीत सिंह केवल 12वीं कक्षा ही पास कर सका।
परिवार का कहना है कि खेलते समय उनके बेटे की अचानक बाजू पीछे की ओर चली जाती थी और उसका पैर कांपने लगता था। शुरूआती जांच में ब्रेन कैंसर की पुष्टि हुई और मनिंदरजीत का इलाज पिछले 3 साल से लुधियाना के ओसवाल कैंसर अस्पताल में चल रहा था। उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। इसके अलावा कल फलेवाल खुर्द गांव में एक व्यक्ति की कैंसर से मौत हो गई है।
बता दें कि राज्य के बठिंडा जिले के कई गांवों में कैंसर के मामलों में चिंताजनक वृद्धि देखी जा रही है। इन गांवों में हर घर में कोई न कोई व्यक्ति इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहा है। ग्रामीणों और विशेषज्ञों का मानना है कि इसका मुख्य कारण प्रदूषित पानी और पर्यावरणीय असंतुलन है। कैंसर एक खतरनाक बीमारी है, इसकी चपेट में आने वाला रोगी मुश्किल से बचा पाता है। डब्लयू.एच.ओ की माने तो दुनिया में प्रत्येक वर्ष एक करोड़ 90 लाख लोग कैंसर से पीड़ित होते है जिनमें अधिकतरों की मौत हो जाती है।