Cancer के मरीजों के लिए पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, अब Free में होगा...

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 03:18 PM (IST)

पंजाब डेस्क : लगातार बढ़ रहे कैंसर के मामलों के बीच पंजाब सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार सरकार पंजाब के लोगों के लिए पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी स्कैन (PET scan) निशुल्क करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि ये टैंस्ट काफी महंगा होता है जिस कारण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग इस टैस्ट को करवाने में असमर्थ हैं। इसके चलते सरकार ने ये फैसला लिया है।

आपको बता दें कि पंजाब भर में कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं। इस टैस्ट के निशुल्क हो जाने के बाद कैंसर का जल्द पता लगाया जा सकेगा और समय रहते इलाज शुरू किया जा सकता है। इसे लेकर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि फ्री में पेट स्कैन करवाने की योजना बनाई जा चुकी है और इसे लेकर जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी। बताया जा रहा है कि 2 अक्टूबर 2025 के बाद इस योजना को शुरू किया जाएगा और इसके लिए सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों की लिस्टिंग की जा रही है। गौरतलब है कि सरकार द्वारा पहले ही कैंसर मरीजों को वित्तीय सहायता जा रही है।    

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News