पंजाब-चंडीगढ़ में Metro चलने को लेकर नई Update, सामने आई ये बात...

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 05:23 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब-चंडीगढ़ में मेट्रो चलने की योजना को लेकर नई अपडेट सामने आई है। 

 

दरअसल,  हाल ही में चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि पंजाब-हरियाणा को इस परियोजना पर जल्द फैसला लेना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट कर लिखा है, "मैं एक बार फिर पंजाब के माननीय राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक से अनुरोध करना चाहता हूं कि कृपया पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की एक बैठक बुलाएं और चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला और न्यू चंडीगढ़ मेट्रो परियोजना पर 'हां' या 'ना' में निर्णय लें।" 

बता दें कि सोमवार को यूटी प्रशासक की परिवहन स्थायी समिति की बैठक में RITES की ओर से मेट्रो पर एक Presentation दिया गया, जिसमें इसे Tricity के लिए उपयुक्त बताया गया। हालांकि, कमेटी के अध्यक्ष विजयपाल इससे सहमत नहीं थे और उन्होंने कहा कि वैकल्पिक विकल्पों पर विचार किया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News