Punjab : मशहूर पंजाबी सिंगर के शो दौरान हंगामा,  दर्शकों में फैली निराशा

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 09:35 PM (IST)

रूपनगर (विजय): प्रसिद्ध पंजाबी गायक दिलप्रीत ढिल्लों द्वारा मोरिंडा के प्रसिद्ध लंदन स्ट्रीट प्लाजा में आयोजित कार्यक्रम उस समय विवादों में घिर गया जब गायक दिलप्रीत ढिल्लों अचानक मंच से उतरकर पास के एक पैलेस में जाकर बैठ गए। इस समय हंगामा मचा हुआ था कि प्रबंधकों द्वारा पैसे का भुगतान नहीं किया गया, जबकि बाद में यह स्थिति स्पष्ट हो गई और दिलप्रीत ढिल्लों ने भी कहा कि भुगतान का कोई मुद्दा नहीं था, यह सब गलतफहमी के कारण हुआ था। इस बीच जैसे ही दिलप्रीत ढिल्लों स्टेज छोड़कर पास के पैलेस में गए तो प्रबंधक हनी जैन रोपड़, आयुष गर्ग, आशु गर्ग खमाणों आदि भी उनके साथ वहां पहुंच गए और स्टेज छोड़कर जाने का कारण पूछने लगे।

इस बीच, मोरिंडा पुलिस भी पैलेस में गई जहां दिलप्रीत ढिल्लों सुरक्षा कारणों से एक कमरे में बैठे थे। हालांकि, दिलप्रीत ढिल्लों के मंच से चले जाने से दर्शकों में काफी निराशा भी हुई और कई तरह की भावनाएं पैदा हुईं। उन्होंने कहा कि ध्वनि में तकनीकी समस्या थी। प्रबंधकों ने उनसे गीत का बैकअप करने के लिए कहा था, लेकिन उन्हें लगा कि उन्हें अपना पैकअप करने के लिए कहा जा रहा है। इसी कारण वे बाहर आए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News