Punjab: मुख्यमंत्री भगवंत मान का इस जिले के लोगों को बड़ा तोहफा

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 02:53 PM (IST)

लुधियाना: पंजाब मुख्यमंत्री भगवतं मान आज लुधियाना में पंजाब के सबसे बड़े 225 एम.एल.डी. क्षमता वाले सीवरेज ट्रीटमेंट का उद्धाटन करने पहुंचे। जानकारी के अनुसार 650 करोड़ रुपए की लागत से यह प्लांट तैयार हुआ है। बुड्ढे नाले की सफाई के लिए 650 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है। इस दौरान उन्होंने बोलते हुए कहा कि लोग मुनाफा कमाने में इतने मशगूल हो गए कि पता ही नहीं चला कब बुड्ढा दरिया गंगा नाला बन गया। यह पिछली सरकारों की लापरवाही के कारण  हुआ है। पैसा कई बार जारी हुआ लेकिन इस बुड्ढे नाले का विकास नहीं हुआ। यहां सिर्फ तमाशा खत्म होता है, पैसा खर्च करने का काम चल रहा है। लोगों और गरीबों के स्वास्थ्य के बारे में किसी ने नहीं सोचा है कि यह क्षेत्र कितना प्रदूषण झेल रहा है।

इस मौके पर सी.एम. मान ने विपक्ष पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के संग्राम दौरान जो बहुत सक्रिय क्रांतिकारी थे, अंग्रेज उन्हें काले पानी की सजा देते थे। लेकिन हमारी पिछली सरकारों ने काले पानी की सजा देश के नागरिकों को ही दी है और काले पानी की होम डिलीवरी घर-घर की जा रही है। सी.एम. मान ने कहा कि उन्होंने सांसद में भी इस मुद्दे को उठाया था। संसद में एक आम नागरिक बनकर जाता हूं, विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उन लोगों  जैसा नहीं है जो संसद में बोलते कुछ और हैं और बाहर कर कुछ और कहते हैं। 

यही नहीं सी.एम. मान ने इस दौरान बादल परिवार पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि बहुत सारी गांव ऐसे हैं जहां नलों में काली पानी आ रहा है और लोग वही पानी पीने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि फाजिल्का के इलाके में जब बच्चा पैदा होता है तो खिलौनी की जगह पर व्हीलचेयर लाई जाती है क्योंकि इन गांवो में बच्चे दिव्यांग पैदा होते हैं और काला पानी पीने वाले बच्चों के बाल सफेद होते हैं। सी.एम. मान ने कहा कि यह वह इलाके जहां पर कई सालों से बादलों ने राज किया है।

सी.एम. मान ने कहा कि इस प्रोजेक्ट  के तहत काला पानी 3-4 स्टेजों से निकाल कर साफ होकर बुड्ढा नाले में जाएगा और एक बार फिर इसका नाम गंदे नाले से बदल कर बुड्ढा दरिया रखा जाएगा। इस प्लांट में पानी को शुद्ध करने के लिए फाइबर डिस्क फिल्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो पंजाब में पहली बार हो रहा है और इसे दक्षिण कोरिया से मंगाया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और खेलों का प्राथमिकता के आधार पर विकास किया जाए और 3 माह में 150 खदाने लोगों के लिए बनवाए जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News