पंजाब के मुख्य सचिव ने कैबिनेट सचिव के साथ की वीडियो कांफ्रैंसिंग

punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2020 - 08:44 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): पंजाब के मुख्य सचिव करन अवतार सिंह ने कैबिनेट सचिव राजीव गौबा को वीडियो कांफ्रैंसिंग के जरिए कोविड-19 संबंधी राज्य की स्थिति से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस फैलने के शुरूआती दौर से ही पंजाब ने एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए थे। पंजाब सरकार लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति वचनबद्ध और गंभीर है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संबंधी उठाए कदमों संबंधी कैबिनेट सचिव को अवगत करवाया और नैशनल हैल्थ मिशन के तहत और फंडों की मांग की। 

इससे पहले मुख्य सचिव ने कोविड-19 संबंधी उच्च अधिकारियों के साथ अहम मीटिंग की। उन्होंने संबंधित विभागों के मुखियों को कोरोना वायरस की रोकथाम संबंधी जरूरी हिदायतें जारी की। उन्होंने अपील की कि अफवाहों और झूठे संदेशों से बचा जाए, जो खास तौर पर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। मीडिया को भी संयम और सनसनी रहित रिपोर्टिंग की अपील की। गौरतलब है कि जमीनी स्तर तक कोरोना वायरस संबंधी लोगों को जागरूक करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा बड़े स्तर पर जागरूकता मुहिम की शुरूआत की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News