Pahalgam Terror Attack : पंजाब का ये शहर पूरी तरह से बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा...

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 11:36 AM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने निर्दोष लोगों को गोली मारकर 26 लोगों की हत्या कर दी, जिसके बाद पूरा देश शोक में है। वहीं देशवासी इस आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। जहां विभिन्न स्थानों पर लोग सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं, वहीं आज सभी दुकानदार और विभिन्न हिंदू संगठन बाजार बंद कर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 

PunjabKesari

इस अवसर पर विभिन्न हिंदू संगठनों ने लोगों से अपील की कि संकट की इस घड़ी में सभी को मिलकर आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहलगाम में जो हुआ वह निंदनीय है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि आज दीनानगर में बंद का आह्वान है। अगर किसी ने दुकान खोली है तो उन्हें भी व्यापारियों का समर्थन करते हुए अपनी दुकान बंद कर देनी चाहिए। इस समय हमें वोट की राजनीति करने की बजाय एकजुट होकर आगे आना चाहिए ताकि देश में जो हुआ वह भविष्य में न हो।

PunjabKesari

दूसरी ओर, केवल आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाली दुकानें जैसे मेडिकल स्टोर, दूध डेयरियां आदि ही खुली नजर आ रही हैं। अन्य सभी दुकानदारों ने बंद का समर्थन किया है। वहीं पुलिस ने भी व्यापक इंतजाम किए हैं। उन्होंने जगह-जगह चेकपोस्ट स्थापित किए हैं और लोगों की सुरक्षा के लिए पूरे इंतजाम किए हैं।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News