16 अगस्त से बंद रहेगा पंजाब का ये शहर! हो गया बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 11:53 AM (IST)

सादिक (परमजीत): सादिक में चोरी की घटनाओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। करीब एक महीने में यहां तीन बड़ी चोरी हो चुकी हैं। अभी तक किसी भी चोरी का सुराग नहीं मिला है, जिससे सादिक के दुकानदारों में रोष है।
बीती रात फिर बालाजी मोबाइल की दुकान पर चोर छत फाड़कर अंदर घुसे और करीब एक लाख रुपये के नए और पुराने मोबाइल चोरी करके ले गए।आज सुबह जब दुकानदारों को चोरी का पता चला तो लोग गुस्से में आ गए। इस पर व्यापार मंडल सादिक ने तुरंत हंगामी बैठक बुलाई। बैठक में व्यापार मंडल सादिक के अध्यक्ष सुरिंदर सेठी ने कहा कि पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे दुकानदारों पर रोजाना हो रही चोरी की मार पड़ रही है, लेकिन पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
सभी दुकानदारों ने निर्णय लिया कि जब तक चोरी का मामला हल नहीं होता, 16 अगस्त शनिवार से सादिक की दुकानों को अनिश्चितकाल के लिए बंद रखा जाएगा और सुबह 10 बजे चक्का जाम करके अपना रोष व्यक्त किया जाएगा। इस मौके पर अपार संधू, डॉ. हरणेक सिंह भुल्लर, अनुप गखड़, जगदेव सिंह ढिल्लों, राजू गखड़, सुरिंदर छिंदा, विनीत सेठी (प्रधान करियानों यूनियन), अमनदीप सिंह, फलविंदर मक्कड़ समेत कई दुकानदार उपस्थित थे।