CAA के खिलाफ पंजाब बंद का दिखा मिलाजुला असर

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 01:16 PM (IST)

जालंधर/बठिंडा(सोनू,परमिंद्र): केंद्र सरकार के हिंदू राष्ट्र एजैंडे के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल (अ) व दल खालसा की ओर से 25 जनवरी को पंजाब बंद का आह्वान किया गया है, जिसे लेकर सभी जिलों में पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। इस प्रदर्शन में  मुस्लिम भाईचारा के साथ-साथ विभिन्न संगठन भाग ले रहे हैं। वहीं बंद का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। जालंधर में प्रदर्शनकारियों द्वारा बी.एम.सी. चौक में धरना देकर नारेबाजी की गई। इसके बाद उन्होंने डी.सी. को ज्ञापन सौंपा।

 गत दिवस बठिंडा में शिव सेना हिंद ने उक्त बंद का विरोध किया था, जिसे देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने शिव सेना व अन्य हिंदू संगठनों के नेताओं के साथ बैठक की और उन्हें बंद के दौरान अमन-शांति बनाए रखने की अपील की।

दूसरी तरफ मोगा के कस्बा कोट ईसे खां में शिरोमणि अकाली दल अमृतसर, दल खालसा और अलग-अलग संगठनों की तरफ से एन.आर.सी. के विरोध में बाजार बंद करवाया जा रहा है । वहीं लोगों की तरफ से इस बंद का विरोध भी किया जा रहा है । टांडा उड़मुड़ में पंजाब बंद का असर नहीं दिखा।  

swetha