पंजाब के ग्रीन और ऑरेंज जोन में अब सुबह 9 से दिन में 1 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें

punjabkesari.in Saturday, May 02, 2020 - 08:08 PM (IST)


चंडीगढ़। पंजाब में अब कल यानि रविवार से ग्रीन और ऑरेंज जोन के तहत आने वाले जिलों में दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुली रहेगी।  मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने शनिवार को यह ऐलान किया है। हालांकि, रैड जोन और विशेष रूप से संवेदनशील जोन (containment zones) में इस तरह की कोई छूट नहीं दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुबह 9 बजे से दुकानों को खोलने  का फैसला जिलों के लोगों के अनुरोधों पर लिया गया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि यह मुद्दा मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान चर्चा के लिए भी आया और सर्वसम्मति से समय में बदलाव करने का निर्ण लिया गया।

कैप्टन अमरिंदर ने मुख्य सचिव से कहा है कि वे इस बदलाव को अधिसूचित करने बाद उपायुक्तों को आवश्यक निर्देश जारी करें। '' सख्ती के साथ राहत '' की अपनी नीति को जारी रखते हुए कैप्टन अमरेंद ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News