सिटी सैंटर घोटाला: पूर्व DGP सैनी ने बढ़ाई कैप्टन अमरेंद्र की मुश्किलें

punjabkesari.in Saturday, Jan 05, 2019 - 06:06 PM (IST)

लुधियाना। सिटी सेंटर के कथित घोटाले को लेकर एक बार फिर से पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह मुश्किले कम होती नजर नहीं आ रही हैं। इस मामले में आज शनिवार को लुधियाना के कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के पहले राउंड के दौरान पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी का पक्ष सुना गया।  जिला सेशन जज गुरवीर सिंह अदालत में पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी ने याचिका दायर की थी कि इस मामले में उनके पास कुछ अहम दस्तावेज हैं, इसलिए इस केस को बंद करने के लिए उनका भी पक्ष सुना जाए, क्योंकि जब यह कथित घोटाला हुआ था तब वह विजिलेंस के डॉयरक्टर थे।

गौर हो कि लुधियाना कोर्ट में सिटी सेंटर स्कैम को लेकर विजिलेंस ने सरकार की तरफ से कैंसलेशन रिपोर्ट को फाइल कर रखी है। सैनी के याचिका दायर करने के बाद कोर्ट ने सरकार को अपना पक्ष रखने का कहा था।  पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी की याचिका पर अपना जवाब फाइल कर पंजाब सरकार ने कहा था कि सैनी अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। विजिलेंस केस की रिपोर्ट उनकी सहमति से फाइल हुई थी। इसलिए उनकी अपील को डिसमिस कर दिया जाना चाहिए। गौर हो कि सिटी सेंटर मामले में इससे पहले पूर्व एसएसपी विजिलेंस कंवलजीत सिंह संधू और लुधियाना आत्म नगर से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस भी अर्जी लगा चुके हैं। लेकिन इन दोनों की अर्जी खारिज हो चुकी है। 

Suraj Thakur