आधी को कांगड़ा के माता बगलामुखी मंदिर पहुंचे पंजाब के सीएम चन्नी ने की पूजा-अर्चना

punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 07:38 AM (IST)

जालंधरः इन दिनों जालंधर-होशियारपुर-कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) मार्ग पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों का आवागमन लोगों के लिए खासी उत्सुकता की वजह बना हुआ है। प्रत्याशियों का हिमाचल प्रदेश का आवागमन टिकट वितरण से पहले शुरू हुआ, जो अब नामांकन के बाद ज्यादा तेज हो गया है। वहीं अब पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरूवार आधी रात को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में माता बगलामुखी मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं मंदिर के पुजारी ने कहा, "गुप्त नवरात्रि चल रही है और इस अवसर पर, चन्नी साहब यहां आए और आधी रात से लगभग 1:30 बजे तक हवन यज्ञ किया।" 
PunjabKesari
बता दें हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में शक्तिपीठ माता बगलामुखी का मंदिर है, जिनकी आराधना दुश्मनों के विनाश एवं उन पर विजय पाने के लिए सिद्ध मानी जाती है। बकायदा तौर पर माता बगलामुखी मंदिर परिसर में हवन कराए जाते हैं और इस मंदिर की ख्याति देश विदेश में भी है। 
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News