'कोरोना' के चलते पंजाब सरकार की तरफ से नई Guidelines जारी, अब इन पाबंदियों पर मिली छूट

punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 04:18 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना के चलते सरकार की तरफ से नए दिशा -निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों के तहत डेल्टा पल्स वैरीऐंट के मामलों को ध्यान में रखते कोरोना संबंधित लगाईं गई पाबंदियां को 10 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।

इसके साथ ही राहत पाबंदियों में कुछ राहत देते हुए बार/पब/अहातों को 50% क्षमता के साथ खोलने की मंज़ूरी दी गई है। इसके साथ ही SKILL DEVELOPMENT CENTRES और यूनिवर्सिटी खोलने के दिए निर्देश गिए गई है परन्तु लेकिन यहां आने वाले विद्यार्थियों और स्टाफ को कम से कम वैक्सीन की एक डोज ली जानी ज़रूरी की गई है, जबकि आइलेट्स सैंटर को पहले से ही खोलने की इजाज़त दी जा चुकी है। 

Content Writer

Vatika