बड़ा फैसला: इस दिन से खुलेंगे पंजाब के School, रहेंगी ये शर्तें

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 04:11 PM (IST)

लुधियाना (विक्की):करीब 4 महीने से बंद पंजाब के सभी स्कूल 10वीं से 12वीं क्लास तक 26 जुलाई से खुलेंगे। मुख्यमंत्री कैप्ट अमरिंदर सिंह ने आज इस बारे फैसला किया है

हालांकि मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि स्कूलों में सिर्फ वहीं अध्यापक आयेंगे जिनको वैक्सीन की दोनो डोज लग चुकी हैं इसके अलावा स्टेंडेट्स भी पैरेंट्स की लिखित सहमती के साथ स्कूल आएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों की और से चल रही वर्चुअल क्लासेज भी पहले की तरह जारी रहेंगी। स्कूल खोलने से पहले सरकार की और से लगाई गई शर्तों को पूरा करने बारे स्कूलों को जिले के डीसी को अंडर टेकिंग भी जमा करवानी होगी।

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोरोना के हालत काबू में रहते हैं तो बाकी क्लासेज भी 2अगस्त से शुरू हो पाएंगी। मुख्यमंत्री ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की और से आने वाले दिनों में कोरोना के केस कम होने बारे  दिए गए पूर्वानुमान का हवाला देते हुए अन्य क्लासेज के लिए स्कूल शुरू करने की घोषणा की।

Content Writer

Vatika