पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा कारगिल के शहीदों को श्रद्धा के फूल भेंट (तस्वीरें)

punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 03:49 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से चंडीगढ़ में कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धा के फूल भेंट किए गए। उन्होंने कहा कि कारगिल की जंग की 22वीं बरसी के अवसर पर शहीद फौजियों को श्रद्धांजलि भेंट करते हैं। हम बेशक कारगिल की जंग में दुश्मनों को हराने में सफल हो गए हों परन्तु खतरा अभी भी बरकरार है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय फ़ौज पर पूरा यकीन है, जो चीन, पाकिस्तान और तालिबान के शातिर इरादों से पैदा होने वाले किसी भी हालात का सामना करने और उसके खिलाफ डट कर लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। आज के दिन ही सन् 1999 को 60 दिन चली लंबी कारगिल की लड़ाई में भारत ने फतेह हासिल की थी।

PunjabKesari

आइए उन सभी शहीदों के बलिदान को याद करें, जिन्होंने अब तक की सबसे कड़ी जंग में न सिर्फ़ बहादुरी दिखाई, बल्कि उस पर जीत भी हासिल की। कैप्टन ने कहा कि कारगिल जंग के सभी फौजी और उनके परिवारों को वह सलाम करते हैं।

PunjabKesari

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News