काले पानी के शहीदों के लिए बनेगा खास स्मारक, लाई जाएगी उनके घर-गांव की मिट्टी

punjabkesari.in Monday, Jan 25, 2021 - 02:11 PM (IST)

अमृतसर: जलियांवाला बाग शौर्यगाथा की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से रंजीत एवेन्यू में यादगारी पार्क का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उन्होंने जलियांवाला बाग़ हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट की ।कैप्टन ने कहा कि काले पानी के शहीदों की याद में सरकार की तरफ से पंजाब में यादगार बनाई जाएगी।

इस समागम में कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी, ओम प्रकाश सोनी, इन्दरबीर सिंह बुलारियां और अन्य नेता पहुंचे हुए थे। इस मौके पर चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि शौर्यगाथा में शहीद हुए योद्धाओं की याद में बनाए जाने वाले इस स्मारक में शहीदों के घरों और गांवों की मिट्टी को शामिल किया गया और इस लिए हर शहीद के घर से उनके परिजनों या पंचायतों की तरफ से मिट्टी विशेष तौर पर साथ लाई गई, जो इस स्मारक का हिस्सा बनेगी।

Vatika