Punjab Cold Alert: 9-10-11 को Yellow अलर्ट घोषित, बच्चों-बुजुर्गों को खास चेतावनी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 11:29 AM (IST)
चंडीगढ़: पंजाब में आज से शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है और राज्य में ठंड को लेकर येलो अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 8 जिलों फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा, फरीदकोट, जालंधर, मोगा, मानसा और फिरोजपुर में 9 से 11 दिसंबर तक शीत लहर चलने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव आया है। हालांकि दिन के समय धूप निकलने से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फिलहाल मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई जा रही है।
छोटे बच्चे व बुजुर्ग रखे अपना बचाव
मौसम विभाग और कुछ विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि अभी मौसम काफी खुशक चल रहा है, ऐसे में हमें अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए। खासकर छोटे बच्चों और बजुर्गों को इस मौसम में अपना ख्याल रखना चाहिए।

