पंजाब कांग्रेस के सी.एम. चेहरे को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू का व्यंग

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 09:58 AM (IST)

चंडीगढ़, 24 जनवरी (अश्वनी कुमार): पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर पंजाब कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे का मामला गर्मा दिया। सोमवार को चंडीगढ़ के पंजाब कांग्रेस भवन में उनसे पूछा गया था कि आप आमतौर पर कहते थे कि पत्रकारों आम आदमी पार्टी बिना दूल्हे की पार्टी है लेकिन उन्होंने तो मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया अब पंजाब कांग्रेस बिना दूल्हे के है, इस पर क्या कहेंगे? इसके जवाब में नवजोत सिद्धू ने हंसते हुए कहा कि हो सकता है कि हाईकमान दुल्हन को कह रहा हो कि 3-3 दूल्हे हैं, पसंद कर लो। स्वयंवर रचेंगे। 

यह भी पढ़ें: कैप्टन के अवैध माइनिंग के आरोपों पर सी.एम. चन्नी का पलटवार, कही ये बात

सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर करवाई गई रायशुमारी को फर्जी करार दिया। उन्होंने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया और चुनाव आयोग ज से सख्त कार्रवाई की मांग की सिद्ध के ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने बीते दिनों लोगों की पसंद से अपनी पार्टी है अलका लांबा व अन्य के मुख्यमंत्री चेहरे को चुनने के लिए एक निजी फोन नंबर जारी किया था आम आदमी पार्टी ने 4 दिन के भीतर 21,59,475 लोगों की राय लेने के बाद अपने मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान किया लेकिन तथ्यों के आधार पर इन आंकड़ों का हिसाब-किताब सही नहीं बैठता है। पंजाब की आबादी 2 करोड़ से अधिक है और अगर यह मान भी लिया जाए कि 4 दिन में करीब 22 लाख लोगों की राय मिली तो भी यह आंकड़े दुरुस्त नहीं लगते। ऐसा इसलिए है कि एक प्राइवेट मोबाइल फोन नंबर पर इतने ज्यादा जवाब सुने या रिसीव नहीं हो सकते। आम आदमी पार्टी ने जो दावा किया है उसके मुताबिक 24 घंटे में प्रति सैकेंड 8 से 12 जवाब प्राप्त साथ हुए होंगे, जो संभव नहीं है क्योंकि एक कॉल को कम से कम 15 सैकेंड लगते हैं। मैसेज को पढ़ने में भी कई सैकेंड लगते हैं। इस हिसाब से एक दिन में करीब 5760 जवाब ही सुने या रिसीव या रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। इससे अधिक का बोझ एक प्राइवेट मोबाइल नंबर सहन ही नहीं कर सकता है। इस लिहाज से 4 दिन में अधिक से अधिक 23,040 जवाब ही लिए जा सकते हैं। सिद्ध ने कहा कि अगर केजरीवाल वाकई सही हैं तो जिस फोन नंबर पर जवाब आए हैं उसका रिकॉर्ड पेश करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News