राज्यपाल से मिला पंजाब कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, उठाए यह मुद्दे

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 09:48 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी कुमार): पंजाब कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग व नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा की अगुवाई में राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब से जुड़े 2 मुद्दों पर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इनमें दिल्ली व पंजाब में हुए नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट और पंजाब में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया गया।

राज्यपाल से मुलाकात के बाद वड़िंग ने कहा कि ज्ञापन देने का मुख्य उद्देश्य पंजाब सरकार व दिल्ली सरकार में हुए समझौते को रद्द व पंजाब में कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति को दुरुस्त करवाना है। वड़िंग ने आरोप लगाया कि पंजाब-दिल्ली में हुआ करार सीधे तौर पर संविधान का उल्लंघन है इसलिए राज्यपाल से इस करार को रद्द करने की मांग की गई है। राज्यपाल ने भी भरोसा दिया है कि वह इन ज्ञापनों को पढ़कर आगे की कार्रवाई करेंगे। वड़िंग ने बताया कि पंजाब-दिल्ली में जो समझौता हुआ है, वह गलत है क्योंकि यह समझौता पंजाब के राज्यपाल व दिल्ली के उपराज्यपाल की सहमति के बिना किया गया है। उस पर अगर ज्ञान का आदान-प्रदान ही करना है तो करार की कोई आवश्यकता ही नहीं है।

वहीं, नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था चिंता का विषय है, जिसे लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है। पंजाब के हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि यहां न तो जान महफूज है और न ही जायदाद। पटियाला में जो हिंसक घटना हुई, उसने तो राज्य की कानून व्यवस्था की पूरी पोल खोल दी है। राज्यपाल से हुई इस मुलाकात के दौरान पूर्व मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा, कांग्रेस नेता कैप्टन संदीप संधू और राजकुमार चब्बेवाल भी शामिल थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash