Punjab : गुरिंदर सिंह ढिल्लों को Congress ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2024 - 09:54 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरिंदर सिंह ढिल्लों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए एक्स सर्विसमैन सेल के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया है। पार्टी की तरफ से जारी एक पत्र में कहा गया है कि आपको पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक्स सर्विसमैन सैल के चेयरमैन के रूप में नियुक्त करने की राजा वडिंग की सिफारिश को पंजाब मामलों के प्रभारी देवेंद्र यादव ने मंजूरी दे दी है और आपको तत्काल प्रभाव से पीपीसीसी के एक्स सर्विसमैन सैल का चेयरमैन नियुक्त किया जाता है। यकीन है कि आप पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और आपकी नियुक्ति से कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन मजबूत होगा।