Big Breaking: पंजाब कांग्रेस प्रभारी का बेटा गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 02:16 PM (IST)

पंजाब डेस्क : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब कांग्रेस प्रभारी के बेटे को गिरफ्तार किया है। आज सुबह, ED ने पंजाब कांग्रेस प्रभारी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित घर पर छापेमारी की। कार्रवाई शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच से जुड़ी बताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इस छापेमारी के दौरान  ED की टीम ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, ED की टीम 3 वाहनों में चैतन्य के घर पहुंची और इस दौरान अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे। अधिकारियों के अनुसार, ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मामले में मिले नए सबूतों के आधार पर भिलाई शहर स्थित चैतन्य बघेल के घर की तलाशी ली, जिसके बाद अब चैतन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गौरतलब है कि जांच एजेंसी ने इसी साल मार्च में भी चैतन्य बघेल के खिलाफ छापेमारी की थी। ED के अनुसार, छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ और शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों की जेबों ने इस घोटाले से 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। वहीं इस संबंधी भूपेश बघेल ने कहा कि, पिछली बार जब मेरा जन्मदिन था तब ED को भेजा था और इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन के  दिन ED को भेजा गया है। केंद्र सरकार ने अपने मालिकों को खुश करने के लिए ED को भेजा है। भूपेश बघेल ने कहा कि, वह डरने वाला नहीं है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News