क्या मोदी से मुलाकात की वजह से रवनीत बिट्टू को नहीं मिला पंजाब कांग्रेस प्रधान बनने का मौका, उठे सवाल

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 03:44 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): कांग्रेस हाईकमान द्वारा पंजाब के लिए नए पदाधिकारियों की जो लिस्ट जारी की गई है उसमें लुधियाना के एम पी रवनीत बिट्टू का नाम कहीं नजर नहीं आया जबकि वह पंजाब कांग्रेस प्रधान बनने के प्रमुख दावेदार थे लेकिन लगातार तीन बार एम पी बनने के बावजूद उनको एक बार फिर पंजाब कांग्रेस प्रधान पद से दूर रखा गया है।

यह फैसला उनकी राहुल गांधी के साथ नजदीकीयों के बावजूद सामने आया है जिसे बिट्टू की पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुलाकात के साथ जोड़कर देखा जा सकता है । हालांकि बिट्टू द्वारा भाजपा में शामिल होने की संभावना को खारिज कर दिया गया था लेकिन उनकी मोदी के साथ मुलाकात को कांग्रेस को आंखे दिखाने के रूप में देखा जा रहा था जिसके जवाब में पार्टी द्वारा उन्हें झटका देने की चर्चा हो रही है। शायद इसी से नाराज होकर बिट्टू दुआरा बाकी नेताओं की तरह अब तक नए बने पंजाब कॉंग्रेस प्रधान व विधायक दल के नेता को सोशल मीडिया के जरिए बधाइ नहीं दी गई है

Content Writer

Vatika