मुंबई में अरबों की हैरोइन पकड़े जाने का मामला, पंजाब के इस जिले से जुड़े तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 17, 2022 - 11:13 AM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले मुंबई में अरबों रुपए के अंतरराष्ट्रीय मूल्य की हैरोइन पकड़ी गई थी। बताया जाता है कि इस मामले में हैरोइन की खेप के साथ जिला तरनतारन का एक कथित तस्कर पकड़ा गया था जिसने इस बड़ी कंसाइनमैंट में जिला फिरोजपुर के एक व्यक्ति के शामिल होने का खुलासा किया था और उस नामजद व्यक्ति को पकड़ने के लिए कुछ दिन पहले फिरोजपुर में एन.आई.ए. की टीम आई थी और इंस्पैक्टर शिंदे के नेतृत्व में टीम ने नामजद व्यक्ति को पकड़ने के लिए कस्बा ममदोट में रेड भी किया था मगर वह टीम उस व्यक्ति को पकड़ नहीं पाई थी।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कड़ी मेहनत और चौकसी के चलते हुए जिला फिरोजपुर पुलिस की एक जॉइंट टीम ने एन.आई.ए. द्वारा नामजद किए गए उस व्यक्ति को पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया है और बताया जा रहा है कि एन.आई.ए. की टीम द्वारा पता चलते ही इस व्यक्ति को मुंबई ले जाया जा सकता है और यह बहुत बड़ा हाईप्रोफाइल मामला बन सकता है। इस संबंधी संपर्क करने पर किसी भी पुलिस अधिकारी ने फोन नहीं उठाया जिस कारण इस मामले को लेकर सरकारी तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash