पंजाब में कोरोना का बड़ा ब्लास्ट, पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में आए Positive रोगी

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 10:57 AM (IST)

जालंधर (रत्ता): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने भले ही पंजाब में लॉकडाऊन से इंकार करके राज्य के लोगों को बड़ी राहत दी है लेकिन वीरवार को पहली बार एक ही दिन में कोरोना मरीजों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है। आज 4293 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के सामने आने से राज्य में हालात खतरनाक हो गए हैं। दूसरी तरफ मोहाली में आज एक साथ 860 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जो अब तक पंजाब के सभी जिलों में सबसे बड़ी गिनती है।

60 कोरोना रोगियों की मौत
बीते 24 घंटों में 60 लोगों के कोरोना से जंग हारने से राज्य में मृतक की गिनती 7733 पहुंच गई है। जिलों में सबसे ज्यादा मौतें वीरवार को अमृतसर और दूसरे नंबर पर होशियारपुर में हुई हैं। इसके बाद लुधियाना और गुरदासपुर में 6-6 कोरोना पीड़ित रोगियों ने दम तोड़ दिया है। वहीं पटियाला में भी 5 और संक्रमित लोगों की मौत हो गई है।

Content Writer

Vatika