पंजाब में कोरोना का डरावना रूप, राजिंद्रा अस्पताल में 31 मौतें

punjabkesari.in Wednesday, May 19, 2021 - 02:41 PM (IST)

पटियाला: सरकारी राजिंद्रा अस्पताल में कोरोना महामारी के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 31 मौतें जबकि ज़िले में कोरोना के 505 पॉजिटिव मामले सामने आए है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राजिंद्रा अस्पताल में हुई 31 मौतों में से 13 पटियाला ज़िले से जबकि 16 अन्य जिले तथा 2 अन्य  राज्य से संबंधित है। 

वहीं  2 संदिग्ध मौतें जबकि एक मरीज़ मृत अवस्था में लाया गया। इस दौरान अस्पताल में 58 मरीज़ दाख़िल हुए, जिनमें से 29 पटियाला, 28 अन्य जिलों के और एक पंजाब के बाहर से है और 13 मरीज़ों को छुट्टी मिल गई है और 4 को वापिस अन्य जिले एल -2सुविधा में भेजा गया है।

सिविल सर्जन डा. सतीन्द्र सिंह ने बताया कि ज़िले में मंगलवार को 505 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 43,179 हो गई है। 695 ठीक हुए हैं, जिसके साथ ठीक होने वालों की संख्या 38,217 हो गई है। ज़िले में 19 अन्य मरीज़ों की मौत होने से अब तक हुई मौतों की संख्या 1045 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 3917 है। इसके अलावा मंगलवार को मिशन फतह के तहत  891 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई, जिसके साथ ज़िले में कोविड टीकाकरण का संख्या 2,89,094 हो गया है।

Content Writer

Vatika