खतरनाक स्तर पर पहुंचा कोरोना, सिर्फ 5 दिनों में इतने लोगों की हुई मौत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 06, 2021 - 10:15 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): कोरोना महामारी के चलते पंजाब में पॉजिटिव रोगियों का ग्राफ तो दिनों-दिन बढ़ ही रहा है, साथ में इस बीमारी से संक्रमित रोगियों की मौतें भी सारे रिकार्ड तोड़ती नजर आ रही हैं। राज्य में 9 मार्च 2020 को पहले कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि के बाद 24 जुलाई तक यानी 137 दिनों में कुल 285 लोगों की मौत हो गई थी लेकिन अप्रैल 2021 के केवल 5 दिनों में ही 285 संक्रमित कोरोना के खिलाफ जंग हार गए हैं।

सोमवार को भी राज्य में 65 संक्रमित रोगियों की मौत हुई है। वहीं पिछले 5 दिनों में 11473 नए मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं।दूसरी तरफ 25 हजार से ज्यादा लोग वर्तमान में कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है और हजारों लोग घरों में आइसोलेट हैं।यह तो वह आंकड़ा है जिनकी रिपोर्ट सामने आ चुकी है मगर हजारों मरीज ऐसे हैं जो रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और इन्हीं में हजारों लोग संक्रमित होने के चलते दूसरे लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहे हैं। कई संदिग्धों की रिपोर्ट तो 5-5, 6-6 दिन में नहीं आ रही है।

Content Writer

Vatika