कोरोनावायरस: पंजाब में 19 नए मामले, 28 मरीज हुए ठीक

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 10:25 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोनावायरस संक्रमण के आज 19 नए मामले सामने आए, जबकि 28 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी पाकर घर लौटे। पंजाब सरकार के शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार इन मामलों में अमृतसर से सात, होशियारपुर से चार जालंधर व संगरूर से तीन-तीन और रोपड़ व मोहाली से एक-एक मामला सामने आया है। इनमें 12 मरीज पहले से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए हैं और सात नए मरीज हैं जिनमें से एक विदेश से लौटा है। 

बुलेटिन के अनुसार आज ठीक हुए मरीजों में जालंधर से 13, अमृतसर से नौ और गुरदासपुर व संगरूर से तीन-तीन मरीज शामिल हैं। कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से पंजाब में अब तक कुल 2158 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 1946 ठीक हुए हैं, 40 की मौत हुई है और इस समय 172 सक्रिय मामले हैं अर्थात उपचाररत हैं।

Mohit