कोरोना महामारी से आज पंजाब में 4 की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jul 12, 2020 - 10:25 PM (IST)

चंडीगढ़ः कोरोना वायरस से संक्रमित चार और मरीजों की मौत होने के साथ पंजाब में कोविड-19 महामारी से मरने वालों की संख्या आज 199 हो गई। पंजाब सरकार के शाम को यहां जारी बुलेटिन के अनुसार अमृतसर में दो और पठानकोट व संगरूर में एक-एक मरीज ने आज दम तोड़ा। इसके अलावा प्रदेश में आज 234 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

इनमें लुधियाना से 60, जालंधर से 36, मोहाली व शहीद भगत सिंह नगर से 23-23, अमृतसर से 22, पटियाला से 21, संगरूर से 12, पठानकोट, होशियारपुर, मुक्तसर और फिरोजपुर से दो-दो और गुरदासपुर, तरण तारण व फरीदकोट से एक-एक मरीज शामिल है। थोड़ी राहत की बात यह है कि 352 मरीज आज स्वस्थ हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इनमें सर्वाधिक 277 लुधियाना से हैं। प्रदेश में महामारी फैलने से लेकर अब तक कुल 7821 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं जिनमें से 5392 लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय सक्रिय मामलों अर्थात उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2230 है।

Mohit