पंजाब में कोविड-19 से 10 मरीजों की मौत, संक्रमण के 511 नए मामले

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 09:56 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 10 मरीजों की मौत हो गई और 511 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 15,456 हो गई। राज्य के चिकित्सा बुलेटिन में बताया गया कि जालंधर में तीन, लुधियाना में चार, अमृतसर, होशियारपुर और पटियाला में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 370 हो गई है। 

लुधियाना में 143, फिरोजपुर में 73, अमृतसर में 69, जालंधर में 67, फरीदकोट में 24, मोहाली में 18, संगरुर, तरनतारन में 15-15, पटियाला और बठिंडा में 14-14, कपूरथला में 13, बरनाला में 12, मुक्तसर और मोगा में 10-10, पठानकोट में पांच, होशियारपुर में चार, फजिल्का में तीन और गुरदासपुर में दो नए मामले सामने आए। नए मरीजों में लुधियाना के बीस पुलिसकर्मी, संगरूर के छह, मोहाली में दो, अमृतसर, फाजिल्का और मुक्तसर में एक-एक पुलिसकर्मी और अमृतसर में बीएसएफ का एक जवान शामिल है। 

संक्रमण से ठीक होने के बाद 296 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 10,509 मरीज ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक वर्तमान में राज्य में संक्रमण के 4577 मामले हैं। कोविड-19 के सबसे ज्यादा 2962 मामले लुधियाना से सामने आए हैं। जालंधर में 2225, अमृतसर में 1799, पटियाला में 1583 मामले आए हैं। राज्य में कुल 5,72,067 नमूनों की जांच की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News