पंजाब में कोरोना संक्रमण से 25 और मरीजों की मौत, 1077 नए मामले

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 10:25 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 25 और मरीजों की मौत हो गई जिससे प्रदेश में इस वायरस की चपेट में आ कर मरने वालों की संख्या बढ़ कर 731 हो गई है। प्रदेश में संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1077 मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 29013 पर पहुंच गया है। 

प्रदेश सरकार की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि आज संक्रमण से मरने वालों में से लुधियाना से सात, संगरूर एवं पटियाला से चार-चार, जालंधर से तीन, फिरोजपुर एवं मोहाली से दो-दो जबकि अमृतसर, बरनाला और होशियारपुर से एक-एक मरीज शामिल हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि जिन जिलों में नए मामले सामने आए हैं उनमें लुधियाना (296), पटियाला (135), जालंधर (134), पठानकोट (62), बठिंडा (60), मोहाली (53), कपूरथला (38), अमृतसर (36) और गुरदासपुर (35) शामिल है। 

बुलेटिन में कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 489 मरीज उपचपार के बाद ठीक हुए और अब तक 18,328 लोग सफल इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब भी 9,954 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अनुसार 30 मरीजों की हालत नाजुक है और वे वेंटिलेटर पर हैं जबकि 160 मरीज आक्सीजन पर हैं।

Mohit