41वीं मौत के साथ पंजाब में कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 812

punjabkesari.in Monday, Aug 17, 2020 - 09:29 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमित 41 लोगों की मौत के साथ महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 812 हो गई जबकि आज 1165 और लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। पंजाब सरकार के यहां जारी मीडिया बुलेटिन के साथ लुधियाना में सर्वाधिक 14 लोगों की मौत हुई। उसके अलावा पटियाला में सात, जालंधर में चार, अमृतसर व संगरूर में तीन-तीन, फिरोजपुर में दो और फतेहगढ़ साहिब, फजिल्का, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, मोगा और मोहाली में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। 

मीडिया बुलेटिन के अनुसार आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में सर्वाधिक 315 लुधियाना से हैं। उसके बाद जालंधर के 187, मोहाली के 91 और पटियाला के 90 लोग भी उनमें शामिल हैं जिनमें आज संक्रमण की पुष्टि हुई है। बुलेटिन के अनुसार आज 568 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिनमें गुरदासपुर से 110, लुधियाना से 94 और अमृतसर से 91 लोग शामिल हैं। इसके साथ प्रदेश में महामारी फैलने से लेकर अब तक 31206 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 19431 है। इस समय सक्रिय मामलों यानी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10963 है। इनमें से ऑक्सीजन सपोर्ट पर 217 और वेंटीलेटर सपोर्ट पर 35 लोग हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News