राज्य में कोरोना के सर्वाधिक 2526 नए पॉजिटिव केस, 63 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 09:12 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में शुक्रवार को कोविड-19 से 63 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृत्कों की संख्या बढ़कर 2,137 पहुंच गई जबकि संक्रमण के एक ही दिन में सर्वाधिक 2,526 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 74,616 हो गई है। एक चिकित्सा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। 

बुलेटिन के अनुसार, लुधियाना में 12,जालंधर में आठ, बठिंडा और पटियाला में सात-सात, होशियारपुर में पांच, तरनतारन और संगरूर में चार-चार, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट और मुक्तसर में दो-दो जबकि फरीदकोट, मोहाली, मोगा और फिरोजपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई। इसके अनुसार, इस बीमारी से 1,402 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या अब 53,308 पहुंच गई है। बुलेटिन में बताया गया है कि पंजाब में अभी 19,096 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक 13,32,564 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Mohit