कोरोना से पंजाब में 70 लोगों की गई जान, 2496 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 09:46 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोना से 70 लोगों की मौत से आज महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2424 हो गई। पंजाब सरकार की ओर से देर शाम जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार फिरोजपुर में 14, लुधियाना में 11, अमृतसर, होशियारपुर व पटियाला में छह-छह, गुरदासपुर, जालंधर व कपूरथला में पांच-पांच, फतेहगढ़ साहिब में तीन, मोहाली व संगरूर में दो-दो, बठिंडा, फरीदकोट, मोगा, मुक्तसर व शहीद भगत सिंह नगर में एक-एक व्यक्ति की मौत आज हुई है। 

मीडिया बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 2496 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 1463 है। प्रदेश में महामारी फैलने से अब तक कुल 82113 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इनमें से 58999 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और इस समय एक्टिव मामलों अर्थात उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20690 है। उपचाराधीन मरीजों में से 544 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 85, जिनकी हालत नाजुक है, वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं।

Mohit