पंजाब में कोरोना ने ली 68 लोगों की जान, 1930 नए मामलों की हुई पुष्टि

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2020 - 09:05 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 68 लोगों की मौत हुई है, 1930 नए मामले सामने आए हैं और 2550 मरीज ठीक हुए हैं। पंजाब सरकार के देर शाम जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार अमृतसर में 11, होशियारपुर में आठ, लुधियाना में सात, बठिंडा व जालंधर में छह-छह, पटियाला में पांच, फाजिल्का, मोहाली, शहीद भगत सिंह नगर व संगरूर में तीन-तीन, फिरोजपुर, मोगा मुक्तसर, रोपड़ और तरनतारन में दो-दो और फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर व पठानकोट में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

प्रदेश में महामारी फैलने से लेकर अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 3134 हो गई है। बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1930 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है हालांकि 2550 मरीजों के ठीक होने के कारण सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट आई है और यह बीस हजार से कम होकर 19937 हो गई है। प्रदेश में अब तक 107096 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 84025 ठीक हो चुके हैं।

Mohit