पंजाब में कोरोना से 75 लोगों की मौत, संक्रमण के 1100 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 08:43 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना महामारी से कुल 75 लोगों की मौत हो गई तथा 65 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में राज्य में कोरोना से 75 लोगों की मौत हो गई तथा 65 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इसी के साथ अब तक राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 3359 तक पहुंच गई।

बुलेटिन के अनुसार राहत की बात यह है कि कम्युनिटी स्प्रैड के चलते एक ओर संक्रमित मरीजों की संख्या 112460 तक पहुंच गई, वहीं कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या 92277 हो गई। पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के 1100 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं और सक्रिय मरीज 16824 हो गए हैं।

Mohit