कोरोना कारण मृत्यु दर के मामले में ''पंजाब'' सबसे आगे, 4542 लोगों की गई जान

punjabkesari.in Thursday, Nov 19, 2020 - 11:56 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है और इससे होने वाली मौतों के मामले में पूरे देश में से पंजाब सबसे आगे आ गया है। पंजाब के 22 जिलों में से 7 जिले कोरोना कारण सबसे ज़्यादा मौतों वाले जिले बन गए हैं। केंद्र की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के ज़्यादातर 10 मौत दर वाले जिलों में से टॉप -5 भी पंजाब से सबंधित हैं।



पंजाब में मौत दर सबसे ज़्यादा 4.1 प्रतिशत है, जबकि देश भर में मौत दर 4 प्रतिशत है। राज्य में बुधवार को 25 नए मरीज़ों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 4542 हो गई है। वहीं 782 नए पीड़ित के साथ राज्य में कुल कोरोना पीड़ित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 143437 तक पहुंच गई है, जबकि 132917 मरीज़ अब तक ठीक हो चुके हैं।यदि मौत दर की बात करें तो रोपड़ (रूपनगर) में यह दर 5.1 प्रतिशत, फतेहगढ़ साहिब में 4.7 प्रतिशत, तरनतारन में 4.6 प्रतिशत, संगरूर में 4.3 प्रतिशत, कपूरथला में 4.3 प्रतिशत, लुधियाना में 4.0 प्रतिशत और अमृतसर में 3.8 प्रतिशत है।

Vatika