पंजाब में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटों में 189 रोगियों की मौत सहित इतने Positive

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 09:13 AM (IST)

जालंधर/नई दिल्ली,(रत्ता/वार्ता): कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार द्वारा की जा रही सभी कोशिशें असफल होती जा रही हैं। सोमवार को भी पंजाब में 189 कोरोना पॉजिटिव रोगियों ने दम तोड़ दिया। इनमें से 30 रोगियों की मौत लुधियाना में हुई। 

जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक पॉजिटिव आए 4,50,683 रोगियों में से 10696 कोरोना से जंग हार चुके हैं। सोमवार को जहां 8585 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वहीं लुधियाना में 30 रोगियों के साथ-साथ बठिंडा में 19, संगरूर में 17, मोहाली एवं पटियाला में 14-14 तथा मुक्तसर में 13 रोगियों ने दम तोड़ दिया।

वहीं देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 3,29,517 नए मामले सामने आए तथा 3879 मरीजों की जान चली गई। राहत की बात यह है कि इस दौरान इस संक्रमण से 3,53,818 लोग ठीक हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News