पंजाब में 24 घंटों के दौरान 186 और मौतें, इतने Positive

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 10:05 AM (IST)

जालंधर/अमृतसर(रत्ता, दलजीत): ऑक्सीजन और बैड की किल्लत झेल रहे पंजाब में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना महामारी से 186 और लोगों की सांसों की डोर टूट गई। अब तक राज्य में 11,298 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है तथा आज वीरवार को भी 12.85 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर के साथ 8430 और लोग इस महामारी की चपेट में आ गए हैं। 

दूसरी तरफ हालत यह है कि अगर कुछ जिलों में ऑक्सीजन की आपूर्ति ठीक हो रही है तो पंजाब में जीवनरक्षक दवा टोसिलिजुमैब गायब हो गई है। हालत यह है कि मांगने पर भी यह दवा उपलब्ध नहीं हो रही है। वहीं केंद्र सरकार का दावा है कि पंजाब को 815 टीके अलॉट किए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News