पंजाब में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, 412 दिनों के बाद किसी रोगी की मौत नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 10:25 AM (IST)

लुधियाना (सहगल): पंजाब सरकार और राज्य के लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है कि 412 दिनों के बाद राज्य में किसी भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई और कई जिलों की पॉजिटिविटी भी शून्य पर आ गई है। 

राज्य के नोडल अफसर डॉ राजेश भास्कर ने बताया कि 10 जून 2020 को ऐसा ही देखने को मिला था जब कोरोना वायरस में राज्य में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई थी। लगभग 1 वर्ष और 47 दिनों के बाद आज फिर से ऐसा ही सुखद दिन सामने आया है। आज 45 पॉजिटिवी केस सामने आए। 

राज्य में कई जिलों जिनमें फरीदकोट, फाजिल्का, मानसा, पटियाला, रोपड़ तथा एसबीएस नगर शामिल है की पॉजिटिवी दर शून्य पर आ गई है जबकि लुधियाना की 0.07 प्रतिशत, अमृतसर की 0.08 प्रतिशत, जालंधर की 0.10 तथा पंजाब की 13 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर सामने आई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News