Punjab : Credit Card यूज करने वाले सावधान! हरगिज न करें ये बड़ी गलती
punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 09:06 PM (IST)
नाभा (खुराना) : यदि आपके पास कोई ओटीपी आता है कि ‘आपने शॉपिंग करनी है तो हां या ना में जवाब दें’ और अगर आप जवाब देते हो तो आप भी ठगी के शिकार हो सकते हैं। इसी तरह ठगी के शिकार हुए राजेश कुमार पुत्र स्व. गुगन राम निवासी गोबिंद नगर ने बताया कि मेरे पास एच.डी.एफ.सी. बैंक का क्रैडिड कार्ड है जिसकी लिमिट 60 हजार रुपए है। मुझे 31 दिसम्बर 2024 को एक ओ.टी.पी. आया जिसमें लिखा हुआ था कि ‘अगर आप शॉपिंग करना चाहते हैं तो हां करें अगर नहीं करनी तो न करें’ राजेश कुमार ने बटन दबा दिया तो उस क्रैडिड कार्ड की लिमिट में से 48103.66 / निकल गए। तो राजेश कुमार ने बैंक में जाकर अपनी बात रखी तो बैंक मुलाजिम ने कहा कि साइबर कंट्रोल रूम में शिकायत करें।
उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी 6 जनवरी 2025 को फिर एक ओ.टी.पी. उसी तरह का आया है। इसमें 25,295 रुपए की शॉपिंग करने के लिए पूछा जाता है। ठगी का शिकार हुए राजेश कुमार ने भरे मन के साथ कहा कि अब तो बैंकों में रुपए पड़े हुए सेफ नहीं हैं। अगर कार्ड की लिमिट 60 हजार से अधिक होती तो आज और पैसे भी ठग निकलवा कर ले जाते।