पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने सभी उप-समितियां की भंग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 10:53 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) ने एक अहम फैसला लेते हुए  जिला क्रिकेट एसोसिएशनों की निगरानी और सहायता के लिए गठित सभी उप-समितियों को भंग कर दिया है।

उक्त फैसला गत दिनों पीसीए की जनरल बॉडी की हुई बैठक में लिया गया जिसकी सूचना कल ही डिस्ट्रिक्ट को ई मेल के जरिए भेजी गई है। बता दें यह उप-समितियां जिला स्तर पर क्रिकेट गतिविधियों की देखरेख, पर्यवेक्षण और मार्गदर्शन का कार्य कर रही थीं।  एक आधिकारिक ईमेल में  बताया गया कि अब ये उप-समितियां किसी भी प्रकार की क्रिकेट संबंधी गतिविधियों में शामिल नहीं रहेंगी। यह निर्णय एसोसिएशन की आंतरिक रणनीति और ढांचे में बदलाव की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News