2 भाइयों की गुंडागर्दी, पहले उतारी पगड़ी और फिर...
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 05:35 PM (IST)

फिरोजपुर(खुल्लर): थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने बीते दिन एक व्यक्ति को मारपीट करके उसकी पगड़ी उतारने और उसे मारने की धमकियां देने वाले दो भाइयों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के ए.एस.आई. सुखचैन सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता सुरिन्द्रपाल सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह वासी गोल्डन ऐनक्लेव फेस-2 कोठी नंबर 153 फिरोजपुर शहर ने बताया कि गत 14 अक्तूबर को सुबह 11 बजे के करीब जोगिन्द्रपाल पुत्र चन्ना वासी बस्ती आवा फिरोजपुर खाद की तीन बाल्टियां लेकर उसके मैनेजर अनमोल ढींगड़ा के पास किराया लेने के लिए आया। किराया देने से पहले अनमोल ढींगरा ने अपने मालिक इंद्रजीत चावला को फोन करके बात पूछने बारे कहा।
इस पर जोगिन्द्रपाल ने अनमोल ढींगरा को थप्पड़ मार दिया और कहने लगा कि उसका सारा कैश जो टेबल पर पड़ा है, वह उसने लेकर जाना है। पीड़ित ने बताया कि जब वह शोर सुनकर अपने मैनेजर के कमरे में गया तो जोगिन्द्रपाल मैनेजर के साथ झगड़ा कर रहा था और धक्के से कैश उठाने की कोशिश कर रहा था। जब उसने उसे रोकने की कोशिश की तो जोगिन्द्रपाल ने शिकायतकर्ता को भी थप्पड़ मारा और अपने पिता को फोन करके कहने लगा कि आज इस सरदार को मजा चखाना है और उसे गोली मारनी है, तुम जल्दी कुलदीप को असला देकर भेजो व साथ में 4-5 लोग भी भेजो।
पीड़ित ने बताया कि इसी दौरान कुलदीप सिंह भी पैट्रोल पंप पर आ गया और दफ्तर वाले कमरे में जबरदस्ती से जोगिन्द्रपाल सिंह के साथ घुस गया। इसके बाद उक्त दोनों दोषियों ने कहा कि इस सरदार की पगड़ी उतारकर इसकी सरदारी निकाल दो और उन्होंने उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद दोषियों ने उसकी पगड़ी उतारकर उसे मारने की धमकियां दी। मामले की जांच कर रहे ASI ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here