Punjab : बदमाशों ने कपड़ों के शोरूम पर बरसाई गोलियां, वारदात सी.सी.टी.वी. में कैद
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 05:08 PM (IST)

बटाला (बेरी): विगत देर रात्रि स्थानीय समाध रोड समीप जस्सा सिंह हाल के पास स्थित एक रैडीमेड कपड़ों के शो रूप में मोटरसाइकिल सवार 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली चलाने का मामला सामने आया है। इस संबंधी डी.एस.पी. सिटी संजीव कुमार ने बताया कि विगत रात्रि जब जस्सा सिंह हाल के समीप स्थित एक रैडीमेड कपड़ों के शो रूम के कर्मचारी जब शो रूम बंद कर रहे थे तो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 2 व्यक्तियों ने शो रूम पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए।
उन्होंने कहा कि यह सारी वारदात सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। उन्होंने कहा कि उक्त शो रूम के मालिक को लगाकार फिरौती हेतु धमकियां मिल रही थी। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद उन्होंने पुलिस पार्टी सहित घटना स्थल पर पहुंचकर गोली के खोल बरामद करके मामले की जांच शुरू कर दी है और गोली चलाने वालों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।