Punjab : कस्टम विभाग को मिली कामयाबी, एयरपोर्ट पर 2 किलो सोने के बिस्कुट बरामद

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2024 - 11:23 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर एयरपोर्ट पर चैकिंग दौरान कस्टम विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है। बताया जा रहा है कि कस्टम विभाग ने एयर इंडिया विमान की चैकिंग दौरान 2 किलो सोना बरामद किया है। बताया जा रहा है कि कल रात को 12.30 बजे दुबई से आई एयर इंडिया की फ्लाईट की जब चैकिंग की गई तो उसमें से 2 किलो सोने के बिस्कुट बरामद किए गए। दरअसल एंटी स्मगलिंग अमृतसर स्टाफ को उक्त स्मगलिंग बारे गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद हरकत में आई टीम ने चैकिंग दौरान सोने के बिस्कुट बरामद किए हैं, जिसकी कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है। कस्टम ने सोने को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें-दुनिया में आया 'छोटा मूसेवाला', मासूम की ये तस्वीरें सबको कर रहीं भावुक

Content Editor

Subhash Kapoor