Breaking : अनशन पर बैठे डल्लेवाल की अचानक बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों ने कहा- कभी भी...
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 12:33 AM (IST)

मोगा (कशिश सिंगला) : खनौरी बॉर्डर से एक बेहद डराने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि 42 दिनों से किसान मांगों को लेकर अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उनका ब्लड प्रेशर अचानक खतरनाक स्तर तक गिर गया है।
उनका ब्लड प्रेशर 85/56 तक गिर गया, जबकि उनकी पल्स रेट भी 42 तक पहुंच गई थी। इसके बाद मौके पर मौजूद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मेडिकल सहायता प्रदान की, लेकिन करीब एक घंटे तक उनकी सेहत बेहद गंभीर हालत में रही। इसके बाद उनकी हालत में थोड़ा सुधार आया है। फिलहाल, डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कहा है कि किसी भी समय कुछ भी हो सकता है।