भगवान ऐसा पति किसी को न दे! एक झटके में तबाह की पंजाब की बेटी की जिंदगी...
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 03:28 PM (IST)

पंजाब डेस्कः हर लड़की का सपना होता है कि शादी के बाद उसका जीवनसाथी उसे हर खुशी देगा। लेकिन पंजाब के अबोहर की रीटा के सपने उस समय टूट गए जब दहेज के लिए उसके ससुराल में उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अबोहर के थाना नंबर 1 में तैनात ASI लालचंद की बेटी रीटा की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका रीटा की शादी 18 महीने पहले सिरसा के गांव कालियांवाली निवासी मनोज के साथ हुई थी। जैसे ही परिवार वालों को खबर लगी की बेटी की तबीयत ठीक नहीं तो तुरंत उसका भाई ससुराल घर पहुंचा तो उसके मुंह से झाग निकल रही थी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया।
उधर, मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले अकसर उसे बेरहमी से पीटते थे और दहेज में कार की मांग करते थे। परिवार ने सुसराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।